Read Time 0.21 mintue

📍नई दिल्ली | 12 Feb, 2025, 5:56 PM

GE Aerospace: भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह की हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एमडी को खरी-खरी सुनाने के एक दिन बाद ही एचएएल की तरफ से राहत भरी खबर आई है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बताया कि अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी GE की एक टीम इस महीने के अंत में भारत का दौरा करेगी। यह टीम GE 414 इंजन की 80 फीसदी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (ToT) पर बातचीत करेगी। एक बार इस टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर क्लैरिटी आने के बाद दोनों पक्ष कीमतों को लेकर बातचीत शुरू करेंगे।

GE Aerospace Team to Visit India in February for LCA Mk2 and AMCA Engine Tech Transfer Talks

GE Aerospace: इस महीने के अंत तक भारत आएगी टीम

HAL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डीके सुनील ने बताया, इससे पहले अमेरिका ने केवल 58 फीसदी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की पेशकश की थी, लेकिन अब बातचीत के जरिए इसे 80 फीसदी तक बढ़ाने की योजना है। उनकी टीम पिछले हफ्ते बोस्टन गई थी और अब GE टीम इस महीने के अंत तक भारत आएगी। उन्होंने कहा, “हम दो फेज में काम कर रहे हैं। पहला फेज 80 फीसदी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर बातचीत का है और उसके बाद कीमतों पर चर्चा की जाएगी।”

LCA Tejas Mk1A को लेकर IAF प्रमुख ने सुनाई फिर खरी-खरी, HAL से क्यों नाखुश है वायुसेना? आप भी सुनें

GE 414 इंजन को भारत के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) Mk2 और एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) में फिट किया जाएगा। AMCA प्रोजेक्ट के बारे में डीके सुनील ने कहा कि यह पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट है और अगले तीन सालों में इसकी पहली उड़ान होने की संभावना है। वहीं, AMCA प्रोजेक्ट डायरेक्टर कृष्णा राजेंद्र नीली का कहना है कि AMCA का इंडक्शन 2036 से शुरू होने की संभावना है।

GE Aerospace: LCA Mk1 और LCA Mk1A की डिलीवरी योजना

HAL के प्रमुख डीके सुनील ने बताया कि 83 LCA Mk1 और 97 LCA Mk1A विमान 2031 तक भारतीय वायुसेना को सौंप दिए जाएंगे। अगले 3 से 3.5 वर्षों में सभी 83 LCA Mk1 विमानों की डिलीवरी पूरी कर ली जाएगी। GE कंपनी ने इस कैलेंडर वर्ष में 12 GE 404 इंजन की सप्लाई का भी वादा किया है।

HAL की ऑर्डर बुक 1.33 लाख करोड़ रुपये!

HAL चीफ डीके सुनील ने बताया कि HAL की ऑर्डर बुक 2026-27 तक 2.50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट पाइपलाइन में हैं, जिनमें 97 LCA Mk1A फाइटर जेट्स, 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स (LCH), और SU-30 MKI जेट्स का एक्वीजीशन और अपग्रेड भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि पिछले नौ महीनों में HAL को 55,800 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इसमें 39,000 करोड़ रुपये के मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर शामिल हैं, जिनमें 240 AL-31 FP इंजनों के लिए 25,350 करोड़ रुपये और 12 SU-30 MKI विमानों के एक्वीजीशन के लिए 12,573 करोड़ रुपये के ऑर्डर भी शामिल हैं। इसके अलावा HAL को 16,500 करोड़ रुपये के मरम्मत, ओवरहॉल, स्पेयर्स और डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट के ऑर्डर भी मिले हैं।

इसके अलावा पिछले एक साल में HAL ने भारतीय सेना को 25 एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH), भारतीय तटरक्षक बल को 9 ALH, भारतीय वायुसेना को 80 RD-33 इंजन, और भारतीय नौसेना एवं वायुसेना को 65 डॉर्नियर मिड-लाइफ अपग्रेड की सप्लाई की है।

डीके सुनील ने बताया कि नई डील्स के साथ, HAL की ऑर्डर बुक दिसंबर 2024 तक 1.33 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा, “हम दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, जिनमें 97 LCA Mk-1A और 156 LCH के ऑर्डर शामिल हैं। ये दोनों ऑर्डर मंजूरी के अंतिम चरण में हैं और अगले 3 से 6 महीनों में इन सौदों के पूरा होने की उम्मीद है।”

Leave a Reply Cancel reply

Share on WhatsApp
Exit mobile version