📍नई दिल्ली | 9 Jun, 2025, 4:04 PM
Khalistani Plot Targets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 17 जून 2025 के बीच कनाडा में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। लेकिन इस यात्रा से पहले ही कनाडा में बसे खालिस्तानी समूहों एक्टिव हो गए हैं। कनाडा में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से पहले खालिस्तानी संगठनों ने पीएम मोदी को धमकियां देनी शुरू कर दी हैं। वैंकूवर में 8 जून को खालिस्तान समर्थकों ने एक रैली निकाली। इस रैली के दौरान सभी खालिस्तानी संगठनों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी भी दी। वहीं, इन संगठनों में अकाल फौज (आर्मी) और एक नया खालिस्तानी ग्रुप आनंदपुर खालसा फौज (AKF) भी शामिल है।
Khalistani Plot Targets PM Modi: 15 से 17 जून तक G7 सम्मेलन
इस बार का G7 सम्मेलन कनाडा में हो रहा है। जबकि पिछले साल यह इटली में हुआ था। इसमें दुनिया के सात बड़े औद्योगिक देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल होंगे। यह सम्मेलन 15 से 17 जून 2025 तक कनाडा के अल्बर्टा में कनानास्किस में होगा। हर साल G7 मेजबान देश कुछ अतिथि देशों को भी निमंत्रित करता है। इस बार कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया है। हालांकि भारत G7 का सदस्य नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों से उसे इस सम्मेलन में बुलाया जाता रहा है।
🚨ट्रंप और मस्क की टूट गई दोस्ती | शुरू हुआ दुनिया के सबसे अमीर और सबसे ताकतवर लोगों के बीच टकराव। आखिर क्या हैं Epstein Files ? कैसे एक bromance बदल गया ब्रेकअप में? जानिए पूरी कहानी और आने वाले भूचाल की दस्तक! 🌐📖 पढ़ें Explainer:👉 https://t.co/3inZHIrGIh#EpsteinFiles…
— Raksha Samachar | रक्षा समाचार 🇮🇳 (@RakshaSamachar) June 6, 2025
वहीं, पीएम मोदी ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और वे 17 जून को होने वाली आउटरीच सत्र में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का फोन मिला, जिन्होंने मुझे G7 सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया। भारत और कनाडा, दोनों लोकतंत्र के रूप में, आपसी सम्मान और साझा हितों के साथ मिलकर काम करेंगे।” बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के बीच 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और खालिस्तानी गुटों पर कार्रवाई न करने को लेकर संबंधों में तनाव चल रहा है।
खालिस्तानी समूहों की धमकी
कनाडा में खालिस्तानी समूहों ने पीएम मोदी के खिलाफ खुलेआम धमकियां दी हैं। इन समूहों ने कहा है कि वे G7 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की “राजनीति को खत्म” करने की कोशिश करेंगे। कुछ प्रदर्शनों में खालिस्तानी नेता यह भी दावा कर रहे हैं कि वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों के वंशज हैं और पीएम मोदी के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई करेंगे।
हाल ही में वैंकूवर में एक रैली के दौरान एक कनाडाई पत्रकार मोचा बेजिरगन पर हमला हुआ, जो खालिस्तानी गतिविधियों पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। बेजिरगन ने बताया, “खालिस्तानी समर्थकों ने मुझे घेर लिया और धमकी दी। वे खुलेआम कह रहे थे कि वे पीएम मोदी की राजनीति को G7 में निशाना बनाएंगे।” सूत्रों का कहना है कि खालिस्तानी समूह जी7 सम्मेलन के दौरान विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।
कनाडा में बनाया नया संगठन AKF
हाल ही में पंजाब पुलिस ने बयान जारी कर बताया था कि आनंदपुर खालसा फौज यानी AKF इंटरनेशनल एसोसिएशन का गठन हाल ही में कनाडा के सुरजी (सरे), ब्रिटिश कोलंबिया में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा में हुआ है। यह समूह खालिस्तान की मांग को हथियारों के बल पर आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है। 16 फरवरी 2025 को AKF ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उसने दावा किया कि यह समूह अमृतपाल सिंह खड्डोर साहिब (MP) और चीफ WPD के निर्देशन में बना है, जो अभी दिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।
वैंकूवर में रैली-प्रदर्शन के दौरान AKF के सदस्यों को भी भारतीय दूतावास के बाहर भी देखा गया। प्रदर्शन के दौरान AKF के सदस्यों ने भारत सरकार और दूतावास के खिलाफ नारे लगाए। एक नेता ने कहा, “हम नरेंद्र मोदी को हटाएंगे और खालिस्तान बनाएंगे।” प्रदर्शन में शामिल लोगों ने भारतीय झंडे को जलाने की कोशिश भी की, लेकिन कनाडा पुलिस ने हस्तक्षेप करके इसे रोका।
सूत्रों ने बताया कि AKF ने विदेश में रहने वाले सिखों को हथियारों की ट्रेनिंग लेने के लिए कहा है। उनका कहना है कि पंजाब में आजादी (खालिस्तान) केवल हथियारों से ही मिल सकती है। साथ ही, उन्होंने भारतीय दूतावासों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। सूत्रों ने बताया कि AKF ने जल्द ही वहां स्थित दूतावासों के घेराव की भी योजना बना रहा है।
सूत्रों का कहना है कि AKF ने विदेश से फंड जुटाने की भी योजना बनाई है। वह भारतीय सिखों को हथियार खरीदने के लिए फंड देगा। इसके अलावा, वह अन्य संगठनों के साथ मिलकर खालिस्तान की मांग आगे बढ़ाएगा।
23 मार्च को पंजाब पुलिस ने जारी किया था अलर्ट
पंजाब पुलिस ने 23 मार्च 2025 को एक अलर्ट जारी किया था, जिसमें सभी पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और खुफिया अधिकारियों को AKF की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इस अलर्ट को पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को भेजा था। इसमें कहा गया था कि AKF ने विदेश में रहने वाले रिटायर्ड सिख सैनिकों से पंजाब में रह रहे सिख नौजवानों को हथियारों की ट्रेनिंग देने और भारत के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध (छापामार युद्ध) के लिए तैयार करने की साजिश रच रहा है।
पुलिस ने यह भी चेतावनी दी थी कि AKF के सदस्य भारत में हिंसा फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने खास तौर पर पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में सतर्कता बढ़ाने को कहा है। पुलिस का कहना है कि अगर AKF की गतिविधियां बढ़ीं, तो यह भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – “हर खबर, देश की रक्षा के लिए।”