📍नई दिल्ली | 1 month ago
Ex Shakti 2025: भारत और फ्रांस के बीच सैन्य सहयोग को और मजबूत करने के लिए, दोनों देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का आठवां संस्करण 18 जून से 1 जुलाई 2025 तक फ्रांस के ला कैवेलरी (La Cavalerie) में आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है, ताकि वे अलग-अलग तरह के ऑपरेशन्स जैसे आतंकवाद के खिलाफ जंग में बेहतर काम कर सकें।
‘शक्ति’ अभ्यास की शुरुआत 2011 में हुई थी और यह हर साल में होता है, एक बार भारत में तो दूसरी बार फ्रांस में।इसका पिछला संस्करण मई 2024 में भारत के मेघालय में संयुक्त प्रशिक्षण नोड (Joint Training Node) उमरोई में हुआ था। अब फ्रांस में होने वाला यह अभ्यास दोनों देशों के रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगा।
अभ्यास का उद्देश्य
‘शक्ति 2025’ का उद्देश्य है दोनों सेनाओं के बीच आपसी तालमेल बढ़ाना है। यह अभ्यास दोनों देशों को अपनी बेस्ट ट्रेनिंग और तरीके शेयर करने का मौका देगा। इससे रक्षा सहयोग बढ़ेगा और भारत-फ्रांस के रिश्ते और मजबूत होंगे। आज के युद्ध में जमीन, हवा, समुद्र, साइबर और स्पेस जैसे कई डोमेन में एक साथ काम करना पड़ता है। इस अभ्यास में सैनिकों को आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन्स और मुश्किल हालात में काम करने की ट्रेनिंग मिलेगी।
Exercise #Shakti 2025
The 8th edition of Exercise #Shakti, a joint military exercise between #India and #France is scheduled from 18 June to 01 July 2025 at #LaCavalerie, #France.
The aim of the exercise is to enhance joint military capability of both sides to undertake Multi… pic.twitter.com/slhyRzvv8p
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) June 12, 2025
अभ्यास में क्या होगा
इस अभ्यास में कई तरह की सैन्य गतिविधियां होंगी, जैसे मिलिट्री ड्रिल्स, जॉइंट ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजी पर फोकस किया जाएगा। अभ्यास के दौरान दोनों देशों के जवान हथियारों का इस्तेमाल, युद्ध के तरीके और इमरजेंसी में तेजी से कैसे रिस्पॉन्स किया जाए, इसका अभ्यास करेंगे। एक्सरसाइज के दौरान टैंक्स, आर्मर्ड व्हीकल्स और हेलिकॉप्टर्स जैसे मॉडर्न इक्विपमेंट्स इस्तेमाल होंगे। सिमुलेटेड मिशन्स के जरिए सैनिकों को रियल-टाइम में डिसीजन लेने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि वे असल जंग जैसे हालात में बेहतर काम कर सकें।
2024 में मेघालय के उमरोई में हुई थी एक्सरसाइज
इससे पहले भारत और फ्रांस के बीच 7वां संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति 2024 मेघालय के उमरोई में 13 से 26 मई 2024 तक आयोजित किया गया था। इस अभ्यास में भारतीय सेना की मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट से 60 सैनिकों ने हिस्सा लिया, जबकि फ्रांस की 21वीं मरीन इन्फैंट्री रेजिमेंट की टुकड़ी शामिल हुई। मेघालय का जंगली और पहाड़ी इलाका इस अभ्यास के लिए चुना गया, क्योंकि यह आतंकवाद-रोधी और जंगल वारफेयर की ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन था। दोनों सेनाओं ने मिलकर टोही मिशन, घेराबंदी, तलाशी, और आतंकवादियों से निपटने की रणनीतियां समेत कई तरह के युद्ध अभ्यास किए थे। इस दौरान आधुनिक हथियार, ड्रोन, और संचार उपकरणों का भी इस्तेमाल हुआ। इससे दोनों सेनाओं को नई तकनीकों को समझने और एक-दूसरे के साथ काम करने का मौका मिला।
शक्ति एक्सरसाइज इंडिया-फ्रांस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का हिस्सा है, जो 2011 में शुरू हुई थी। यह एक्सरसाइज लैंड (शक्ति), सी (वरुणा) और एयर (गरुड़ा) डोमेन्स में होने वाली बाइलेटरल ट्रेनिंग का हिस्सा है। जनवरी 2024 में प्रेसिडेंट मैक्रों और प्राइम मिनिस्टर मोदी की मीटिंग में, दोनों देशों ने अपनी डिफेंस कोऑपरेशन को और मजबूत करने पर जोर दिया। उसके बाद फ्रेंच नेवी और आर्मी चीफ ने भी भारत का दौरा किया, जबकि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने अप्रैल 2024 में फ्रांस का विजिट किया था। वहीं इस साल भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी फ्रांस दौरे पर गए थे।
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – “हर खबर, देश की रक्षा के लिए।”