रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.5 mintue

📍नई दिल्ली | 7 months ago

Aero India 2025: रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि द्विवार्षिक एयरो इंडिया 2025 (Aero India 2025) का 15वां संस्करण 10 फरवरी से बेंगलुरु के येलहंका स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित किया जाएगा। इस बार की थीम है ‘रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज’। यह आयोजन भारत की रक्षा और एयरोस्पेस क्षमताओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ स्वदेशीकरण और नई साझेदारियों को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा।

Aero India 2025: Global Defence Giants to Gather in Bengaluru, Boost for 'Make in India'

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 2023 में आयोजित एयरो इंडिया ने सात लाख से ज्यादा विजिटर, 98 देशों के प्रतिनिधियों और 809 एग्जीबिटर्स पहुंचे थे। 250 से अधिक साझेदारियों के साथ, 201 सहमति पत्र (MoUs), प्रोडक्ट लॉन्च और 75,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर दस्तखत हुए थे। इस बार का लक्ष्य इन उपलब्धियों को पार करना है और आयोजन को और भी बड़ा और भव्य बनाने का वादा किया गया है।

Explainer ALH Dhurv Crash: क्यों बार-बार क्रेश हो रहा है ध्रुव एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर? आखिर हादसों को क्यों नहीं रोक पा रहा है HAL?

मंत्रालय ने कहा कि यह आयोजन (Aero India 2025) भारतीय और विदेशी कंपनियों के बीच साझेदारी को प्रोत्साहन देगा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में नई संभावनाओं की खोज करेगा। मेक इन इंडिया पहल के तहत, स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं और अत्याधुनिक तकनीकों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा।

एयरो इंडिया 2025 में रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन और सीईओ गोलमेज सम्मेलन काा भी आयोजन होगा। सम्मेलन का उद्देश्य मित्र देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देना है। इस दौरान, रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और रक्षा सचिव कई द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें:  India-China Relations: सीमा विवाद के बाद पहली बार मिलेंगे राजनाथ सिंह और उनके चीनी समकक्ष

सीईओ सम्मेलन विदेशी कंपनियों को भारत में निवेश और निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने का मंच प्रदान करेगा। इसमें वैश्विक सीईओ, भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रमुख और निजी रक्षा और एयरोस्पेस कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इस आयोजन में स्टार्ट-अप इंडिया को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है। यह युवा उद्यमियों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने और रक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का अवसर देगा। स्वदेशी निर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए विशेष प्रदर्शनियों की भी योजना बनाई गई है।

एयरो इंडिया के पहले तीन दिन (10, 11 और 12 फरवरी) बिजनेस डे के तौर पर निर्धारित किए गए हैं, जबकि अंतिम दो दिन (13 और 14 फरवरी) जनता के लिए खुले रहेंगे। यह आयोजन न केवल व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करेगा, बल्कि आम जनता को भारतीय रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन देखने का अवसर भी देगा।

एयरो इंडिया में हवाई प्रदर्शन भी शामिल होंगे। यह आयोजन एयरोस्पेस क्षेत्र से सैन्य प्लेटफार्मों की एक विस्तृत श्रृंखला को प्रदर्शित करेगा। भारत का इंडिया पैवेलियन स्वदेशी रक्षा उत्पादों, अत्याधुनिक तकनीकों और भविष्य की संभावनाओं को प्रस्तुत करेगा।

यह आयोजन केवल भारत की तकनीकी और सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह भारत की वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को प्रोत्साहन देने का भी प्रयास है। भारतीय रक्षा और एयरोस्पेस उद्योगों को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाने की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर साबित हो सकता है।

एयरो इंडिया 2025 आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा है, जो देश को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस आयोजन में दिखाए जाने वाले उत्पाद और तकनीकें न केवल भारतीय सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करेंगी, बल्कि वैश्विक निर्यात बाजार में भी अपनी जगह बनाएंगी।

यह भी पढ़ें:  NavIC Powers Operation Sindoor: नाविक ने ऑपरेशन सिंदूर में कैसे किया कमाल? BrahMos को दिखाया रास्ता, पाकिस्तान को किया बरबाद
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

Leave a Reply

Share on WhatsApp